------------- मेडल हासिल करना महज हार-जीत के निर्णय में तमगा पा लेना नहीं है। इस उपाधि का अर्थ है-ऐसी विशेषता या असाधारण धर्म जो एक वस्तु को दूसरी वस्तु से अलग करता है।... ---------
खेल-जगत
में खिलाड़ी मेडल पाते हैं, तो सम्बन्धित देश स्थान और वरीयता। खेलप्रेमी
अपने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन और उनके अथक परिश्रम के आगे सर नवाता है,
तो मेजबान देश मेहमान खिलाड़ियों को शुक्रिया कहना नहीं भूलते।....लेकिन,
सच का कैनवास बस इतना ही है। क्या हमें किसी खिलाड़ी की निजी जिन्दगी से कोई
वास्ता-रिश्ता नहीं होता है? क्या हम कभी उनके मन की बेचैनियों को शिद्दत
से महसूस करते हैं? क्या कभी उनकी ‘परफार्मेंस’ और ‘पर्जेंटेशन’ से इतर कुछ
और अधिक जानने की चेष्टा-प्रयत्न करते हैं? जवाब है, रुपहले पर्दे पर
अवतरित-‘मेरी काॅम’।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home